माले आया तो मेरी बात याद रखना पीछे-पीछे नक्सलवाद वापस आ जायेगा,बिहार के आरा में बोले अमित शाह

 माले आया तो मेरी बात याद रखना पीछे-पीछे नक्सलवाद वापस आ जायेगा,बिहार के आरा में बोले अमित शाह
Sharing Is Caring:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (24 मई) को आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया, जहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. इस दौरान अमित शाह लालू परिवार पर जमकर बरसे. भीषण गर्मी के बावजूद हजारों की संख्या में लोग अपने चहेते नेता के भाषण को सुनने के लिए यहां मौजूद थे. अमित शाह ने आरा में लोगों को चेताते हुए कहा कि गलती से भी माले अगर जीत गया तो नक्सल और गोलियां फिर से आएंगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में 32 आरा लोक सभा के उम्मीदवार आरके सिंह के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे थे. उन्होंने लालू परिवार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि आरजेडी प्रमुख ने ना तो पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए काम किया और न ही अपनी जाति ‘यादव’ के लोगों के लिए. ये गलत धारणा है कि लालू यादव उनके लिए काम करते हैं.अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आरा वालों लालू यादव ने वोट बैंक की राजनीति में माले वालों को लड़ाया है. नक्सलवाद को लाने वाले लोगों को जीतना चाहिए क्या? अपहरण की इंडस्ट्री चाहते हो क्या? लूट खसोट चाहते हो क्या?, अगर माले आया तो मेरी बात याद रखना पीछे ही पीछे नक्सलवाद वापस आ जायेगा. हमारे आरके सिंह लाखों वोट से जीतने वाले हैं. इसका मुझे पूरा भरोसा है.’अमित शाह ने कहा कि 5 चरण का चुनाव हो चुका है और हमलोग 5 चरण में 310 सीट प्राप्त कर चुके हैं. लालू और राहुल का सूपड़ा साफ हो गया है. आरके सिंह को आप लोग विकास के नाम पर वोट मत दीजिए, लेकिन मैं बताता हूं आखिर क्यों वोट देना है. कश्मीर हमारा है या नहीं है. कांग्रेस वाले लालू यादव हमें डराता है. पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. हम लोग बीजेपी वाले हैं. पाकिस्तान के परमाणु बम से हमलोग नहीं डरते हैं. कश्मीर हमारा है रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे.वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस वालों ने धारा 370 बच्चे की तरह संभाल कर रखा था. आज मोदी जी जब दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी बने तो 5 अगस्त को 370 हटा दिया और देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि आरा भी नक्सलवाद के चपेट में था. आरा वालों तीसरी बार भी पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बना दो छत्तीसगढ़ से भी नक्सल खत्म कर देंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post