कोई बीजेपी को हरा सकता है तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी है,हमारे कुछ लोग BJP से मिले हुए हैं-राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा कि अगर कोई बीजेपी को हरा सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी है. अगर हमें देश में आरएसएस और बीजेपी को हराना है, तो इसका रास्ता गुजरात से होकर जाता है. साथ ही उन्होंने पार्टी के अंदर भीतरघात का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे कुछ लोग बीजेपी से मिले हुए हैं उनकी पहचान कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना होगा।लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस समय गुजरात के दौरे पर हैं. उन्होंने अरावली जिले के मोडासा शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “देश में चल रही लड़ाई महज राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि बीजेपी-आरएसएस और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई भी है. पूरा देश यह जानता है कि अगर कोई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हरा सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी है।कार्यकर्ताओं में जीत का जोश भरते हुए राहुल गांधी ने कहा, “अगर हमें देश में आरएसएस और बीजेपी को हराना है, तो इसका रास्ता गुजरात से होकर जाता है.

हमारी पार्टी की शुरुआत गुजरात से ही हुई थी. आपने हमें हमारे सबसे बड़े नेता महात्मा गांधी और सरदार पटेल दिए, लेकिन गुजरात में हम लंबे समय से हतोत्साहित हैं.उन्होंने आगे कहा, “मैं आपके जिले के कई सीनियर नेताओं से मिला, जिन्होंने मुझे बताया कि हमारे बीच प्रतिस्पर्धा रचनात्मक नहीं, बल्कि विनाशकारी है. दूसरी बात यह कि स्थानीय टिकट वितरण में स्थानीय लोगों को शामिल नहीं किया जाता।