जब तक मैं मोदी जी को हटा नहीं देता मैं बेड रेस्ट नहीं लूंगा,तेजस्वी ने लोगों से किया वादा
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने दरभंगा में कहा कि मुझे डॉक्टर ने बेड रेस्ट करने के लिए बोला था मेरे हड्डी में चोट है. मैं बेल्ट लगा कर और सुई लेकर आ रहा हूं. 3 हफ्ते में चुनाव खत्म हो जाएगा. मैंने डॉक्टर से कहा कि जब तक मैं मोदी जी को हटा नहीं देता मैं बेड रेस्ट नहीं लूंगा। तेजस्वी को बेड रेस्ट की जरूरत नहीं है पीएम मोदी को बेड रेस्ट की जरूरत है।
Comments