रिहाई के बाद आज पीएम मोदी से मिले हेमंत सोरेन,चली लंबी चर्चा

 रिहाई के बाद आज पीएम मोदी से मिले हेमंत सोरेन,चली लंबी चर्चा
Sharing Is Caring:

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार (15 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सीएम सोरेन दिल्ली पहुंचे और फिर प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाकात की. जून के आखिरी हफ्ते में जेल से रिहा होने के बाद झारखंड सीएम सोरेन और पीएम मोदी की ये पहली मुलाकात है. हाईकोर्ट ने जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन को जमानत दी थी, जिसके बाद वह 28 जून को जेल से बाहर आए।प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से पीएम मोदी और झारखंड सीएम की मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि हेमंत सोरेन प्रधानमंत्री मोदी को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में दोनों को बैठकर चर्चा करते हुए देखा जा सकता है. पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “झारखंड के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से मुलाकात की.”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post