UP-बिहार और बंगाल में हीटवेव का अलर्ट,कई राज्यों में स्कूल बंद,यहां होगी जमकर बारिश

देशभर में भीषण गर्मी का प्रकोप शुरु हो चुका है.वही अप्रैल माह में ही राजधानी दिल्ली का तापमान 40 के पार चला गया था. बता दें कि बीते एक हफ्ते से मानो आसमान से आग बरस रही है. मौसम विभाग ने तीन राज्यों, पश्चिम बंगाल, बिहार और आंध्र प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा चार अन्य राज्यों – सिक्किम, झारखंड, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में हीटवेव की संभावना है.हालांकि भारत के कुछ हिस्सों को मंगलवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में एक पश्चिमी विक्षोभ के आने से कुछ राहत मिलेगी. हालांकि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुमान है कि आज शाम से उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम बदलने की संभावना है. दरअसल मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है.वहीं पंजाब और हरियाणा में सोमवार को लू जैसा तापमान रहा, मंगलवार को भी ऐसे ही हालात रहने की उम्मीद है. हालांकि जिन इलाकों में बारिश होगी वहां भीषण गर्मी से थोड़ी राहत तो मिल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. बता दें कि सोमवार को दिल्ली का तापमान 40.6 डिग्री रहा है. जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है. इससे पहले शनिवार को तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.