भुवनेश्वर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया,आज AIIMS में घायलों से करेंगे मुलाकात

 भुवनेश्वर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया,आज AIIMS में घायलों से करेंगे मुलाकात
Sharing Is Caring:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भुवनेश्वर पहुंच गए हैं. आज वह भुवनेश्वर के AIIMS में बालासोर हादसे में घायल लोगों से मुलाकात करेंगे और उनका हाल-चाल जानेंगे. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के हादसे के बाद विपक्षी दल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. IMG 20230603 WA0078इस पूरे मामले पर रेलमंत्री ने शनिवार (03 जून) को जवाब देते हुए कहा है कि ये वक्त राजनीति करने का नहीं है बल्कि बहाली के काम पर ध्यान देने का समय है.उन्होंने कहा कि इस दुखद हादसे के बाद सभी प्रयासों को बहाली के काम की दिशा में ध्यान देना चाहिए. 04 01 2023 aiims bubaneswar 23283564दरअसल, ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में 288 लोगों की जान जाने और 900 से अधिक लोगों के घायल होने के बाद कई विपक्षी दल लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. ऐसे में रेल मंत्री की ये टिप्पणी आई।इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “जब रेल मंत्री बार-बार कहते हैं कि हमारी व्यवस्था सुरक्षित है और कोई गंभीर हादसा नहीं हो सकता तो यह कैसे हो गया?

Comments
Sharing Is Caring:

Related post