प्रधानमंत्री और अमित शाह पर विश्वास कर बीजेपी में शामिल होने का किया है फैसला,बोले चंपई सोरेन
बीजेपी में शामिल होने को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हमने नया चैप्टर शुरू किया है. हमने संन्यास की सोची थी, लेकिन बाद में लोगों की मांग पर राजनीति में रहने का फैसला किया है।
उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर विश्वास किया है, जिसके बाद बीजेपी ज्वॉइन करने का फैसला किया. हम कल झारखंड जा रहे हैं. वहीं, बाबूलाल मरांडी के दिल्ली आने को लेकर उन्होंने कहा कि हमें कुछ नहीं मालूम है और वह इस पर कुछ नहीं बोलेंगे।
Comments