हनुमान जयंती आज,जाने शुभ मुहूर्त,पूजा विधि,मंत्र-पूजन सामग्री,बजरंगबली की कृपा से बढ़ेगा बल-बुद्धि,धन-संपत्ति

 हनुमान जयंती आज,जाने शुभ मुहूर्त,पूजा विधि,मंत्र-पूजन सामग्री,बजरंगबली की कृपा से बढ़ेगा बल-बुद्धि,धन-संपत्ति
Sharing Is Caring:

आज 06 अप्रैल गुरुवार को रामभक्त हनुमान जी का जन्मदिन है, जो हनुमान जयंती के नाम प्रसिद्ध है. चैत्र पूर्णिमा तिथि को हर साल हनुमान जयंती या हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, हनुमान जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा तिथि को मंगलवार को प्रात:काल में हुआ था. हनुमान जी आसानी से प्रसन्न होने वाले देव हैं, जिनकी पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं, कार्य सफल होते हैं. रोग, दोष, भय, संकट सब पल भर में दूर हो जाते हैं. उनके नाम मात्र के स्मरण से नकारात्मक शक्तियां दूर भाग जाती हैं. काशी के ज्योतिष आर्य चक्र भट्ट से जानते हैं हनुमान जयंती का मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, पूजन सामग्री आदि.

हनुमान जयंती मुहूर्त 2023
चैत्र पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ: 5 अप्रैल, बुधवार, सुबह 09:19 बजे सेचैत्र पूर्णिमा तिथि का समापन: 6 अप्रेल, गुरुवार, सुबह 10:04 बजे परहनुमान जयंती सुबह का पूजा मुहूर्त: 06:06 बजे से 07:40 बजे तक, शुभ उत्तम मुहूर्त है.दोपहर लाभ उन्नति मुहूर्त: 12:24 बजे से 01:58 बजे तक

हनुमान जयंती शाम का पूजा मुहूर्त: 05:07 बजे से रात 08:07 बजे तक.शाम में शुभ उत्तम मुहूर्त: 05:07 बजे से 06:42 बजे तकशाम में अमृत सर्वोत्तम मुहूर्त: 06:42 बजे से रात 08:07 बजे तकहनुमान जयंती का अभिजित मुहूर्त: सुबह 11:59 बजे से दोपहर 12:49 बजे तक

हनुमान जयंती पूजन सामग्री और भोग
हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर, जनेऊ, खड़ाऊं या चरण पादुका, वस्त्र, हनुमान चालीसा, लाल फूल, सिंदूर, अक्षत्, फल, माला, चमेली का तेल, गाय का घी, दीपक, पान का बीड़ा, लाल लंगोट, धूप, अगरबत्ती, इलायची, लौंग, मोतीचूर के लड्डू, बूंदी या बूंदी के लड्डू, बेसन के लड्डू, गुड़, काला चना, हनुमान जी का ध्वज, शंख, घंटी आदि.

हनुमान पूजा मंत्र
ओम हं हनुमते नम:

अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥

हनुमान जयंती पूजा विधि
1. आज प्रात: स्नान के बाद स्वयं लाल वस्त्र पहनें. उसके बाद सूर्य पूजा करें. फिर हनुमान जयंती व्रत और हनुमान जी की पूजा का संकल्प करें. हनुमान जी की पूजा से पूर्व भगवान राम की पूजा जरूर करें.2. सुबह या शाम में जब भी आपको पूजा करनी है, उस शुभ मुहूर्त में पूजा स्थान पर हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर को स्थापित करें. फिर उनको जलाभिषेक करें.

3. अब हनुमान जी को जनेऊ, खड़ाऊं या चरण पादुका, वस्त्र, लाल लंगोट आदि अर्पित करें. फिर चंदन या रोली से तिलक करें. फूल, अक्षत् अर्पित करने के साथ ही माला पहनाकर सुशोभित करें. धूप, दीप, गंध अर्पित करें.

4. उसके बाद हनुमान जी को चमेली के तेल और सिंदूर का चोला बनाकर चढाएं. फिर बजरंगबली को मोतीचूर के लड्डू, बूंदी या बूंदी के लड्डू, बेसन के लड्डू, गुड़, काला चना आदि में से जो भी मिष्ठान है, उसका भोग लगाएं. पान का बीड़ा, इलायची और लौंग अर्पित करें.

5. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान हनुमान मंत्र का उच्चारण करते रहें. उसके बाद हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड आदि का पाठ करें. हनुमान जी के मंत्र का जाप भी कर सकते हैं. उसके बाद हनुमान जी की आरती विधिपूर्वक करें.

6. इसके बाद क्षमा प्रार्थना करें. उसके बाद हनुमान जी से बल, बुद्धि, धन-संपत्ति, साहस, पराक्रम आदि में वृद्धि का आशीर्वाद मांगें. पूजा के अगले दिन सुबह पारण करके व्रत को पूरा करें.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post