ग्लोबल साउथ का लक्ष्य है विकास,G20 बैठक में बोले पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हो रही जी20 की बैठक को संबोधित किया. इस बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ग्लोबल साउथ लक्ष्य विकास है. उन्होंने कहा, काशी सदियों से ज्ञान, चर्चा, संस्कृति और अध्यात्म का केंद्र है. इसमें भारत की विविध विरासत का सार है. यह देश के सभी हिस्सों के लोगों के लिए रुपांतरण बिंदु के रूप में काम करता है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा की ओर से संचालित किए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 27 जून को श्रावस्ती और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 जून को बिजनौर में जनसभा को संबोधित करेंगे। पिछले आम चुनाव में भाजपा यह दोनों लोकसभा सीटें हार गई थी। हालांकि आपको बताते चले कि महाजनसंपर्क अभियान के तहत प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में प्रेस कान्फ्रेंस, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, इंटरनेट मीडिया संवाद, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक, टिफिन बैठक, भाजपा के मोर्चों के संयुक्त सम्मेलनों के साथ ही अब जनसभाएं भी प्रारंभ हो चुकी है। इसी कड़ी में श्रावस्ती में नड्डा और बिजनौर में अमित शाह जनसभा को संबोधित कर भाजपा को जिताने के लिए हुंकार भरेंगे।