देश के सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी,मुकेश अंबानी को छोड़ दिया पीछे

 देश के सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी,मुकेश अंबानी को छोड़ दिया पीछे
Sharing Is Caring:

अरबपतियों की लिस्‍ट में गौतम अडानी ने लंबी छलांग लगाई है और सबसे अमीर शख्‍स का ताज अपने नाम कर लिया है। गौतम अडानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पछाड़ते हुए हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में नंबर 1 की कुर्सी हासिल कर ली है।अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने जबरदस्त वापसी की। एक साल पहले जारी की गई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी की सत्ता हिल गई थी।

1000381551

अडानी के शेयरों के दाम धड़ाम हो गए थे।खबर के मुताबिक, हुरुन रिच लिस्ट 2024 में पहली बार 300 से ज्यादा भारतीय अरबपतियों को शामिल किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले एक साल में भारत में हर पांच दिन में एक नया अरबपति बना है। संपत्ति की गणना 31 जुलाई 2024 तक के आंकड़ों पर आधारित है।एक रिपोर्ट के मुताबिक, 62 वर्षीय गौतम अडानी और उनका परिवार की कुल संपत्ति पिछले वर्ष की तुलना में 95% बढ़कर ₹11.6 लाख करोड़ हो गई है। हुरुन इंडिया के संस्थापक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा, ‘भारत एशिया में धन सृजन का इंजन बनकर उभर रहा है!

Comments
Sharing Is Caring:

Related post