आज रात से कल रात 12 बजे तक यूपी में महिलाओं को मिलेगी फ्री बस की सेवा,योगी सरकार ने दिया है बड़ा तोहफा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महिलाओं को रक्षा बंधन मौके पर निःशुल्क यात्रा उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी सुविधाओं का भी ख्याल रखा है। इसी क्रम में परिवहन निगम द्वारा सुरक्षित एवं सुगम यात्रा के लिए कई फैसले लिए गए हैं।2000 अतिरिक्त बसों को यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सड़कों पर उतारा गया है।सभी चालकों एवं परिचालकों (कंडक्टर्स) को रक्षा बंधन एवं आगामी पुलिस परीक्षा के मद्देनजर15 दिनों के लिए ₹3000 का स्पेशल इंसेंटिव दिया गया है जिससे वे सभी उपस्थित रहें और बसें सुचारू रूप से संचालित हों। वर्शशॉप एवं टेक्निकल स्टाफ के लिये भी इस अवधि में 1200 रुपये तक इंसेंटिव दिया जाएगा। सभी ड्राइवर्स एवं कंडक्टर्स को वर्दी में रहने तथा अत्यंत विनम्रतापूर्वक व्यवहार के निर्देश दिये गये हैं। दुर्घटना रहित संचालन के लिए विशेष रूप से crew की ब्रीफिंग की गई है।योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में रक्षा बंधन पर महिलाओं को फ्री बस सर्विस देने का ऐलान किया है।
रोजवेज बसों के साथ ही सिटी बस में भी सफर करने पर महिलाओं को किराया नहीं देना होगा। इस फ्री बस सेवा का लभा आज रात 12 बजे से 19 अगस्त रात 12 बजे तक उठाया जा सकता है।सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के 15 प्रमुख शहरों में चलनेवाली सिटी बसों में महिलाएं फ्री यात्रा कर सकेंगी। प्रदेश के प्रमुख शहरों लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, गाजियाबाद, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी बरेली, शाहजहांपुर, गोरखपुर, आगरा और मथुरा-वृंदावन में एसपीवी के माध्यम से संचालित की जा रही सिटी बसों में महिलाएं 24 घंटे फ्री यात्रा कर पाएंगी।