कोलकाता मामले में अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल से आज भी होगी पूछताछ,CBI करेगी सवालों का बौछार

 कोलकाता मामले में अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल से आज भी होगी पूछताछ,CBI करेगी सवालों का बौछार
Sharing Is Caring:

कोलकाता रेप मर्डर केस में सीबीआई की जांच तेज हो गई है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष से लगातार तीसरे दिन पूछताछ होगी. सीबीआई ने आज फिर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. वारदात के समय संदीप घोष अस्पताल के प्रिंसिपल थे. पहले दिन सीबीआई ने घोष से करीब 15 घंटे की पूछताछ की थी. दूसरे दिन भी लंबी इंक्वायरी हुई. शनिवार को सीबीआई ने संदीप घोष से करीब 13 घंटे पूछताछ की थी।कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की इस भयावह घटना ने पूरे देश में आक्रोश है. मामले की जांच सीबीआई कर रही है. पहले यह जांच कोलकाता पुलिस कर रही थी लेकिन हाई कोर्ट के आदेश के बाद जांच सीबीआई को सौंपी गई. सीबीआई ने अब तक इस घटना से जुड़े कई कई लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।

1000372803

आरजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से पूर्व प्रिसिपल संदीप घोष से भी पूछताछ जारी है.सीबीआई के अधिकारियों ने कल पीड़िता के माता-पिता से भी मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान मृतक के माता-पिता ने जांच एजेंसी को अस्पताल के कई संदिग्धों के नाम दिए. इसके मुताबिक सीबीआई ने 30 लोगों की पहचान की है. सीबीआई की रडार पर ये 30 लोग हैं।सीबीआई ने मुख्य आरोपी को संजय रॉय को भी गिरप्तार कर लिया है. सीबीआई ने घटनास्थल पर आरोपी के साथ क्राइम सीन भी रीक्रिएट किया. सीबीआई आरोपी संजय रॉय का साइकोलॉजिकल टेस्ट करेगी. उसकी मनोदशा को समझने की कोशिश करेगी. इस टेस्ट के लिए CSFL की टीम कोलकाता पहुंच गई है. संजय रॉय कोलकाता रेप मर्डर केस का मुख्य आरोपी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post