PM मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे पर दर्ज हुई FIR

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है.बीजेपी नेता की शिकायत में यूपी के अमरोहा में यह केस दर्ज कराया गया है.दरअसल बता दें कि अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मुसीबत बढ़ सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उनके विवादित बयान की वजह से बीजेपी भड़की हुई है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. ऐसे में बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को चुनाव आयोग से मिला था।वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब केवल कुछ दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में राज्य में फिर से सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी भारतीय जनता पार्टी की ताबड़तोड़ रैलियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को बीदर के हुमनाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने डबल इंजन सरकार का मतलब डबल बेनिफिट बताया और कांग्रेस पर जमकर हमला किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने अब तक मुझे 91 बार गाली दी है. जब-जब कांग्रेस ने गाली दी, तब-जब जनता ने सजा दी है. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस भले ही कितनी भी गाली देती रहे, वह जनता की सेवा करते रहेंगे.