PM मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे पर दर्ज हुई FIR

 PM मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे पर दर्ज हुई FIR
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है.बीजेपी नेता की शिकायत में यूपी के अमरोहा में यह केस दर्ज कराया गया है.दरअसल बता दें कि अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मुसीबत बढ़ सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उनके विवादित बयान की वजह से बीजेपी भड़की हुई है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. ऐसे में बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को चुनाव आयोग से मिला था।12 03 2023 pm modi on congress 23353547 14121890वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब केवल कुछ दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में राज्य में फिर से सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी भारतीय जनता पार्टी की ताबड़तोड़ रैलियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को बीदर के हुमनाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने डबल इंजन सरकार का मतलब डबल बेनिफिट बताया और कांग्रेस पर जमकर हमला किया है।Congress 1पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने अब तक मुझे 91 बार गाली दी है. जब-जब कांग्रेस ने गाली दी, तब-जब जनता ने सजा दी है. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस भले ही कितनी भी गाली देती रहे, वह जनता की सेवा करते रहेंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post