फिल्म द केरल स्टोरी मध्यप्रदेश में होगी टैक्स फ्री-CM शिवराज का बड़ा ऐलान
 
            
      बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।रिलीज के बाद अब सियासत शुरू हो गया है।इस फिल्म में दावा किया गया है कि केरल से बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस्लामिक स्टेट का दामन थामा है. द केरला स्टोरी में किए गए इस दावे की वजह काफी विवाद हो रहा है. वहीं, अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस फिल्म को कर्नाटक में एक चुनावी मुद्दा बना दिया है.  सरमा ने कर्नाटक में के एक रैली को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को उसके घोषणापत्र को लेकर घेरा है।कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि अगर उसकी सरकार बनी, तो बजरंग दल पर बैन लगेगा.
सरमा ने कर्नाटक में के एक रैली को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को उसके घोषणापत्र को लेकर घेरा है।कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि अगर उसकी सरकार बनी, तो बजरंग दल पर बैन लगेगा. इस पर असम के मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या बजरंग बदल कोई बम धमाके करता है? नहीं, तो फिर आप कैसे बजरंग दल को बैन कर सकते हैं? पीएफआई से आपकी ऐसी क्या दोस्ती है कि आप उनके प्रवक्ता की तरह काम कर रहे हैं?
 इस पर असम के मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या बजरंग बदल कोई बम धमाके करता है? नहीं, तो फिर आप कैसे बजरंग दल को बैन कर सकते हैं? पीएफआई से आपकी ऐसी क्या दोस्ती है कि आप उनके प्रवक्ता की तरह काम कर रहे हैं?

 
       
                      
                     