इंजीनियर राशिद ने किया बड़ा दावा,कहा-जम्मू-कश्मीर में हम जरूर सरकार बनाएंगे..

 इंजीनियर राशिद ने किया बड़ा दावा,कहा-जम्मू-कश्मीर में हम जरूर सरकार बनाएंगे..
Sharing Is Caring:

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज बुधवार को पहले चरण का मतदान किया जा रहा है. इसी बीच अवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख इंजीनियर राशिद ने एक बार फिर घाटी में अमन और शांति की पहल पर जोर दिया है और केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य की पूर्व अब्दुल्ला सरकार पर भी निशाना साधा. इंजीनियर राशिद ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि जम्मू-कश्मीर में सिर्फ सरकार बनाना हमारी पार्टी की प्राथमिकता नहीं, यहां के हालात कैसे बदलें, इस पर हमारा ज्यादा फोकस है. उन्होंने यहां के हालात के लिए सभी पार्टियों को जिम्मेदार बताया है।

1000392460

इंजीनियर राशिद ने जम्मू-कश्मीर को लेकर मौजूदा एनडीए सरकार के साथ-साथ यहां की पूर्व सरकारों पर भी तीखा हमला बोला है. उन्होंने अब्दुल्ला सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उमर अब्दुल्ला ने अगर यहां विकास का काम किया होता तो उनको टोपी उतार कर वोट नहीं मांगने पड़ते. उन्होंने कहा कि मैं सिस्टम में रहा लेकिन सिस्टम को अपने लिए कभी इस्तेमाल नहीं किया. राशिद ने इसी के साथ दावा किया कि एनसी के वोटर्स भी चुपचाप हमें वोट करेंगे. साउथ कश्मीर के लोगों को भी पता है इंजीनियर रशीद जरूरी है।इंजीनियर राशिद ने विशेष बातचीत में ये भी दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में हम कुजरूर सरकार बनाएंगे।जमात-ए-इस्लामी के साथ कुछ मुद्दों पर बात हुई है. हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार बनाना हमारी प्राथमिकता नहीं है. राजनीति और विकास गाड़ी के दो पहिये हैं. कश्मीर के आम लोगों और युवाओं को राहत चाहिए. उन्होंने कहा कि हम चौकीदार बनेंगे और हम अपनी बात मनवाएंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post