चुनाव आयोग ने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को राष्ट्रीय आइकन के रूप में दी मान्यता

 चुनाव आयोग ने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को राष्ट्रीय आइकन के रूप में दी मान्यता
Sharing Is Caring:

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की मौजूदगी में चुनाव आयोग ने ‘राष्ट्रीय आइकन’ के रूप में मान्यता दी है। भारतीय क्रिकेट के सफलतम माने जाने वाले खिलाड़ियों में से एक और भारत रत्न से सम्मानित सचिन रमेश तेंदुलकर अब अपनी नई पारी में अब देश भर के मतदाताओं को जागरूक करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने सचिन तेंदुलकर को ‘नेशनल आइकॉन’ बनाए जाने की घोषणा की है।7b2bcbd463e941dd2917109b2fa94e331692722597330428 original आयोग द्वारा मंगलवार, 22 अगस्त 2023 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सचिन ईसीआइ के मतदाता जागरूकता और शिक्षा अभियान के लिए काम करेंगे। ईसीआइ ने इस अभियान के लिए सचिन तेंदुलकर के साथ तीन वर्षों का करार किए जाने की जानकारी साझा की। इस पहल का लक्ष्य मतदाता मतदान को बढ़ावा देना और नागरिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है, खासकर 2024 में आगामी आम चुनावों के दौरान। दरअसल आपको जानकारी देते चले कि सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है। उन्होंने 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए, जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं2023 8image 09 16 076107725sachintendulkar, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 248* रहा। उस्ताद ने 463 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें 44.83 की औसत और 86.23 की स्ट्राइक रेट से 18,426 रन बनाए हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 49 शतक और 96 अर्द्धशतक बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200* था। वह एकदिवसीय दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। वह दोनों प्रारूपों में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post