चुनाव आयोग ने अवध ओझा का वोट शिफ्ट करने का दिया आदेश,बीजेपी की साफ दिख रही है धांधली,बोले केजरीवाल

दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अवध ओझा के चुनाव लड़ने पर बना सस्पेंस खत्म हो गया है. चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद सोमवार को पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक अच्छी खबर है कि चुनाव आयोग ने अवध ओझा के वोट को शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं. उनका दिल्ली में वोट बन जाएगा. वो अपना नॉमिनेशन फाइल कर पाएंगे।केजरीवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की धांधली साफ दिख रही है. फर्जी वोट बनवाने और पैसे, चादरें, चश्मे बांटने का खेल चल रहा है. ये सब डीएम की मिलीभगत से हो रहा है.

उन्होंने चुनाव आयोग से कहा कि इस गड़बड़ी में शामिल डीएम को तुरंत हटाया जाए।चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम लोग चुनाव आयोग से मिलकर आ रहे हैं. हमने चुनाव आयोग को बताया है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के एक-एक सांसद के यहां तीस से चालीस वोट बनने के लिए आवेदन दिए गए हैं. इस पर चुनाव आयोग ने कहा है कि किसी भी हालत में एक भी गलत वोट नहीं बनने दिया जाएगा. गहनता से जांच करके एक्शन लिया जाएगा।