मनीष सिसोदिया के खिलाफ ED की जांच को झूठ का पुलिंदा-संजय सिंह

 मनीष सिसोदिया के खिलाफ ED की जांच को झूठ का पुलिंदा-संजय सिंह
Sharing Is Caring:

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ ई़डी की जांच को झूठ का पुलिंदा बताया है. इसके साथ ही बीजेपी की साजिश होने का आरोप भो लगाया है।उन्होंने कहा है कि मनीष सिसोदिया पर ईडी ने 14 फोन तोड़ने के आरोप लगाया है. ईडी ने जिन 14 फोन के टूटे, गायब होने और तोड़े जाने का आरोप मनीष सिसोदिया पर लगाया वो सब चालू हैं. इन 14 में से तो 5 फोन ईडी के पास ही हैं.1709938 manish sisodia ईडी के ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की न्यायपालिका से मांग करता हूं.दरअसल सिंह ने आगे कहा, ‘ये ED की जांच के झूठ का पुलिंदा है. ये लोग अब सुबूत ही मिटाने का काम कर रहे हैं. बीजेपी वालों को मैं बोलना चाहता हूं कि अगर इतनी ही दिक्कत है तो जहर की पुड़िया बनाकर सभी को बांट दो. केजरीवाल, मनीष और सत्येन्द्र जैन सभी को ये जहर की पुड़िया दे दो. सब खत्म कर दो. कोर्ट में झूठ बोला जा रहा है. परिवार के लोगों का नंबर बता के ये बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया द्वारा फोन नष्ट कर दिए गए. अब बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए.ed 93270929 एक आदमी जो लाखों बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का काम कर रहा था उसे क्यो बदनाम कर रहे हैं? मेरे खिलाफ जो बयान दिया ही नहीं गया उसे जोड़ दिया जा रहा है. वही बतातें चले कि इधर दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कुछ दिनों से यह आ रहा है कि ED लोगों को टॉर्चर कर, दबाव डालकर झूठे बयान ले रही है. संजय सिंह के केस में आया कि बयान कुछ और है और चार्जशीट में कुछ और लिखा है.दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के केस में ED ने कहा कि उन्होंने अपने फोन तोड़ दिए लेकिन उनके कई फोन तो ED की कस्टडी में ही हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post