महादेव बैटिंग ऐप मामले में ED ने 2 लोगों को और किया गिरफ्तार
ईडी ने महादेव बैटिंग ऐप मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. ईडी ने नितिन टिब्रेवाल और अमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया. नितिन के Techpro IT Solutions Ltd. में सबसे ज्यादा शेयर थे. ये कंपनी विदेश में निवेश के नाम महादेव ऐप के लिए काम कर रही थी. अमित अग्रवाल महादेव ऐप में पार्टनर अनिल अग्रवाल का भाई है।
Comments