डीएमए आज दाखिल करेगी सुरक्षा के लिए याचिका,रेजिडेंट डॉक्टरों की अभी भी है हड़ताल जारी..

 डीएमए आज दाखिल करेगी सुरक्षा के लिए याचिका,रेजिडेंट डॉक्टरों की अभी भी है हड़ताल जारी..
Sharing Is Caring:

सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा का आश्वासन मिलने व हड़ताल खत्म करने के आग्रह के बाद भी रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम (सीएपी) बनने तक हड़ताल जारी रहेगी।हड़ताल के कारण मंगलवार को भी एम्स, सफदरजंग, डॉ. राम मनोहर लोहिया, जीटीबी, लोकनायक सहित दूसरे अस्पतालों की ओपीडी में क्षमता से आधे से भी कम मरीज इलाज करवा सकें। वहीं, 70 फीसदी से अधिक प्रस्तावित सर्जरी प्रभावित हुई। हालांकि आपातकालीन विभाग में सुविधाएं सामान्य रूप से चलती रही। मंगलवार को कोलकाता दुष्कर्म व हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (फाइमा) से संबंधित रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की अखिल भारतीय स्तर की बैठक हुई।

IMG 20240820 WA0029

करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में फैसला लिया गया कि जब तक डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए ठोस काम नहीं होगा प्रदर्शन जारी रहेगा। साथ ही, डॉक्टर न्याय के लिए कानूनी माध्यमों से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे।डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग को लेकर दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन बुधवार को याचिका दायर करेगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आलोक भंडारी ने कहा कि मंगलवार को हुई सुनवाई में एसोसिएशन के आठ में से छह बिंदुओं को आदेश में जगह मिली। एसोसिएशन की कानूनी टीम ने दो अन्य बिंदुओं को जोड़ने की मांग रखी है। इसमें संस्थागत एफआईआर और क्रूरता के पीड़ितों के लिए मुआवजा तंत्र विकसित करने की मांग शामिल हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post