दिग्विजय सिंह राठी सलमान खान के शो से हुए बाहर,बिग बॉस 18 के घर से हुई विदाई

 दिग्विजय सिंह राठी सलमान खान के शो से हुए बाहर,बिग बॉस 18 के घर से हुई विदाई
Sharing Is Caring:

कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ से दिग्विजय सिंह राठी का एविक्शन हो गया है. लेकिन दिग्विजय सिंह राठी जनता की वोटों के वजह से नहीं बल्कि उनकी दोस्त श्रुतिका राज की वजह से शो से बाहर हो गए हैं. दरअसल ‘मिड-वीक एविक्शन’ करने से पहले ‘टाइम गॉड’ श्रुतिका राज को बिग बॉस ने एक टास्क दिया था. इस टास्क के तहत श्रुतिका को शो में शामिल सभी कंटेस्टेंट को उनकी परफॉर्मेंस के हिसाब से नंबर देने थे. इस रैंकिंग के टास्क में श्रुतिका राज ने रजत दलाल का नंबर वन का टैग दिया और अविनाश मिश्रा नंबर 2 पर आ गए.श्रुतिका राज ने 3 नंबर चुम दरांग को दिया, तो चार नंबर उन्होंने करणवीर मेहरा को दिया. इस रैंकिंग के बाद 5वां नंबर श्रुतिका ने सारा आरफीन खान को, 6वां शिल्पा शिरोडकर, 7वां विवियन डीसेना, 8वां चाहत पांडे, 9वां कशिश कपूर, 10वां ईशा सिंह, 11वां दिग्विजय सिंह राठी, 12 वां ईडन रोज और 13वां यामिनी मल्होत्रा को दिया.

1000444930

उनकी इस रैंकिंग के बाद बिग बॉस ने घोषणा की कि जिन लोगों को श्रुतिका राज ने आखिरी 6 नंबरों पर रखा है, उनमें से कोई एक अब से एक घंटे में शो से बाहर जाने वाला है.एविक्शन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले बिग बॉस की तरफ से श्रुतिका को पूछा गया कि क्या वो अपना फैसला बदलना चाहती हैं? बिग बॉस के इस सवाल के बाद चुम और करणवीर मेहरा ने उन्हें ये समझाने की कोशिश की कि वो दिग्विजय का नाम आगे करें, ताकि वो एलिमिनेट न हो. लेकिन श्रुतिका नहीं मानीं. श्रुतिका की इस गलती का फायदा उठाते हुए विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईडन रोज, यामिनी मल्होत्रा, ईशा सिंह, कशिश कपूर और रजत दलाल ने दिग्विजय के खिलाफ वोट किया. दिग्विजय के मुकाबले ईडन और यामिनी को कम वोट मिले और इस वजह से दिग्विजय को शो से बाहर होना पड़ा.दिग्विजय के एविक्शन की घोषणा करते हुए बिग बॉस ने कहा कि दिग्विजय सिर्फ श्रुतिका राज के फैसले की वजह से बाहर हो रहे हैं. अगर श्रुतिका ये फैसला नहीं लेती, तो दिग्विजय सुरक्षित होते, इस दौरान बिग बॉस की तरफ से ये भी कहा गया कि जनता के वोट्स की बात की जाए तो फिलहाल दिग्विजय सिंह राठी का नाम शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट में है. यानी उनके इस तरह से बिग बॉस के बाहर जाने की वजह और कोई नहीं बल्कि उनकी अपनी दोस्त श्रुतिका हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post