तेजस्वी के बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट ने लिया पलटवार,कहा-जो भ्रष्टाचारी है उसको जेल जाना पड़ेगा

 तेजस्वी के बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट ने लिया पलटवार,कहा-जो भ्रष्टाचारी है उसको जेल जाना पड़ेगा
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी के लगातार बिहार दौरे से प्रदेश का सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. प्रधानमंत्री मोदी आज मंगलवार को एक बार फिर से गया आ रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी गया रवाना हुए. इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा आज प्रधानमंत्री मोदी गया और पूर्णिया में रैली करेंगे. मैं पीएम को भरोसा दिलाता हूं कि बिहार की जनता आपके साथ खड़ी है. भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं जाएगी. वंशवाद के साथ नहीं जाएगी।वहीं तेजस्वी यादव की ओर से पीएम मोदी से पूछे गए भ्रष्टाचार के सवालों का जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी वंशवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा से बोलते रहे हैं. उनकी तो गारंटी है कि जो भ्रष्टाचारी है उसको जेल जाना पड़ेगा. इलेक्टोरल बॉन्ड के सावल सम्राट चौधरी ने कहा कि गृहमंत्री ने साफ कर दिया है कि यदि किसी ने चेक के माध्यम से इलेक्टोरल बॉन्ड के तौर पर पैसा दिया तो वह तो साफ सुथरा है. वह कोई भ्रष्टाचार या ब्लैक मनी नहीं है, जो ब्लैक मनी करते हैं वह अपराध है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post