केजरीवाल को नोटिस देने पहुंची दिल्ली पुलिस,आप ने लगाया गंभीर आरोप,कहा-पुलिस का मकसद नोटिस देना नहीं बल्कि बदनाम करना है

 केजरीवाल को नोटिस देने पहुंची दिल्ली पुलिस,आप ने लगाया गंभीर आरोप,कहा-पुलिस का मकसद नोटिस देना नहीं बल्कि बदनाम करना है
Sharing Is Caring:

दिल्ली में सियासत एक बार फिर से उफान मार रही है। शुक्रवार को नोटिस रिसीव ना कराने के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम शनिवार को सीएम केजरीवाल के आवास पहुंची। पुलिस विधायकों के खरीद-फरोख्त के आरोप वाले मामले में अरविंद केजरीवाल को नोटिस देने गई थी। इस दौरान केजरीवाल के आवास के बाहर जबरदस्त बवाल हुआ।सूत्रों के मुख्यमंत्री का दफ्तर इस नोटिस को लेने एक लिए तैयार हो गया है। वहीं सीएम कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि पुलिस की टीम नोटिस देने नहीं आई है। वह केजरीवाल को बदनाम करना चाहती है और इसी लिए मीडिया लेकर आई है। पुलिस का मकसद नोटिस देना नहीं बल्कि बदनाम करना है। वहीं सूत्रों का दावा है कि क्राइम ब्रांच के अधिकारी CM ऑफिस को रिसीविंग नहीं दे रहे हैं।वहीं इसी मामले में क्राइम ब्रांच दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को भी नोटिस देगी। हालांकि वह अभी दिल्ली से बाहर हैं, इसलिए जब वह वापस आ जाएंगी, पुलिस तब उन्हें नोटिस देगी। बता दें कि आतिशी ने पीसी करके आरोप लगाया था की बीजेपी आम आदमी पार्टी के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए का ऑफर दे रही है। पार्टी के 7 विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा था कि हम सही वक्त आने पर एक ऑडियो क्लिप जारी करेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post