बागेश्वर बाबा पर नीतीश के मंत्री का विवादित बयान,भूत के नाम पर मां-बहनों को नचाया जाता है नंगा,बीजेपी पर पलटवार

 बागेश्वर बाबा पर नीतीश के मंत्री का विवादित बयान,भूत के नाम पर मां-बहनों को नचाया जाता है नंगा,बीजेपी पर पलटवार
Sharing Is Caring:

बिहार में एक तरफ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पांच दिवसीय प्रवचन की तैयारी चल रही है तो दूसरी ओर उनके बिहार आने पर सियासत अपने चरम पर है। धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में बयानबाजी का दौर शर्मनाक स्तर पर पहुंच गया है।हालांकि उससे पहले बता दें कि लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव और आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी हो या हम के सुप्रीम जीतन राम मांझी हो सभी ने बागेश्वर सरकार का बिहार आने का विरोध कर रहे है।surendra yadav 1660628088वही तेजप्रताप यादव ने बागेश्वर बाबा को एयरपोर्ट से बिहार में प्रवेश नही करने की भी धमकी दी है।वही बीजेपी बागेश्वर बाबा का समर्थन कर रही है।वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज नीतीश सरकार के मंत्री और राजद के दबंग नेता सुरेंद्र यादव ने बागेश्वर सरकार को लेकर आपत्तिजनक और गंदी बात कही है।गया में एक निजी कार्यक्रम में गए सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने रात के अंधेरे में बागेश्वर सरकार और भाजपा के खिलाफ जंग का ऐलान किया। 1674812218 1629563568 22nitish 3c 1 1राजद नेता और सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में भूत के नाम पर मां-बहनों-बेटियों को नचाया जाता है। अंधेरे में दे रहे भाषण के उन्माद में बिहार के सहकारिता मंत्री ने मर्यादा की सीमा लांघ दी। उन्होंने कहा कि बागेश्वर दरबार में मां बहनों के कपड़े भी खुल जाते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post