बेंगलुरु ने BJP का शुरू से किया समर्थन,आज यहां रोड शो करूंगा-PM मोदी

 बेंगलुरु ने BJP का शुरू से किया समर्थन,आज यहां रोड शो करूंगा-PM मोदी
Sharing Is Caring:

कर्नाटक चुनाव में मतदान के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में अपना पूरा जोर लगा रहे हैं.ऐसे में बीजेपी पीएम मोदी के जरिये लोगों को मनाने और विपक्षी दलों को साधने के लिए चुनावी मैदान में कूद गए है। इस कड़ी में बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी की आज कर्नाटक में दो जनसभाएं हैं. साथ ही 36.6 किलोमीटर का रोड शो है. ये रोड शो 17 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा. ये मेगा रोड शो शनिवार को किया जाना था, image 800x 63fc54a417c52 1लेकिन अब इस मेगा रोड शो को शनिवार और रविवार को दो भागों में आयोजित किया जाएगा।वही आपकों बतातें चले कि केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि प्रधानमंत्री अब दो दिन शनिवार और रविवार दो दिनों में ये रोड शो करेंगे. ये रोड शो शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक और रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चलेगा. पहले इस रोड शो को शनिवार 6 मई को एक ही दिन में पूरा किया जाना था. पहले के प्रोग्राम के हिसाब से इस रोड शो में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी शनिवार सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक 10.1 किलोमीटर और शाम चार बजे से रात 10 बजे तक 26.5 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले थे. pm modi in varanasi 1646405577लेकिन अब इस कार्यक्रम में तब्‍दीली कर दी गई है.आज कर्नाटक में पीएम नरेंद्र मोदी की दो जनसभाएं हैं. पहली जनसभा दोपहर 02:00 बजे से बेल्लारी में थी. इसके बाद दूसरी जनसभा शाम को 04:30 बजे शुरू होगी. ये जनसभा तुमकुरु में होगी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post