आज कर्नाटक की धरती पर गरजेंगे CM योगी,विपक्ष के गढ़ में लगाएंगे सेंध

 आज कर्नाटक की धरती पर गरजेंगे CM योगी,विपक्ष के गढ़ में लगाएंगे सेंध
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कर्नाटक में होंगे. वह राज्य के दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में चुनावी रैली करेंगे, साथ ही भाषण भी देंगे.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज कर्नाटक चुनाव में मतदान के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में अपना पूरा जोर लगा रहे हैं.ऐसे में बीजेपी पीएम मोदी के जरिये लोगों को मनाने और विपक्षी दलों को साधने के लिए चुनावी मैदान में कूद गए है। इस कड़ी में बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी की आज कर्नाटक में दो जनसभाएं हैं. साथ ही 36.6 किलोमीटर का रोड शो है. ये रोड शो 17 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा. congress 4ये मेगा रोड शो शनिवार को किया जाना था, लेकिन अब इस मेगा रोड शो को शनिवार और रविवार को दो भागों में आयोजित किया जाएगा।वही आपकों बतातें चले कि केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि प्रधानमंत्री अब दो दिन शनिवार और रविवार दो दिनों में ये रोड शो करेंगे. ये रोड शो शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक और रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चलेगा. पहले इस रोड शो को शनिवार 6 मई को एक ही दिन में पूरा किया जाना था. pm modi in varanasi 1646405577पहले के प्रोग्राम के हिसाब से इस रोड शो में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी शनिवार सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक 10.1 किलोमीटर और शाम चार बजे से रात 10 बजे तक 26.5 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले थे. लेकिन अब इस कार्यक्रम में तब्‍दीली कर दी गई है.आज कर्नाटक में पीएम नरेंद्र मोदी की दो जनसभाएं हैं. पहली जनसभा दोपहर 02:00 बजे से बेल्लारी में थी. इसके बाद दूसरी जनसभा शाम को 04:30 बजे शुरू होगी. ये जनसभा तुमकुरु में होगी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post