उत्तर प्रदेश में कांग्रेस आज करेगी जातीय जनगणना और ओबीसी आरक्षण बढ़ाओ सम्मेलन का आयोजन
कर्नाटक के बाद अब उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने जातीय जनगणना का अभियान छेड़ा है। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस पार्टी आज जातीय जनगणना और ओबीसी आरक्षण बढ़ाओ सम्मेलन का आयोजन करेगी. सम्मेलन में पूरे प्रदेश के पिछड़े नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे. वही बता दें कि इधर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कर्नाटक के बाद अपना पांव जमाने के लिए भी कांग्रेस पार्टी अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटी है. यूपी में पंचायत चुनाव के बाद एक बार फिर से कांग्रेस जातीय जनगणना का अभियान छेड़ने जा रही है. वही आपको बताते चलें कि आज कांग्रेस पार्टी जातीय जनगणना और ओबीसी आरक्षण बढ़ाओ सम्मेलन का आयोजन करेगी. पूरे प्रदेश से पिछड़े नेता और पदाधिकारी सम्मेलन में शामिल होंगे. दरअसल बता दें कि प्रदेश में 50 से अधिक जातियों के नेता जातीय जनगणना की आगामी रणनीति तय करेंगे.