कनाडा के पीएम ट्रुडो पर कांग्रेस सांसद ने लगाए गंभीर आरोप,कहा-खालिस्तानियों से पैसा लेकर भारत के खिलाफ दे रहे हैं बयान

 कनाडा के पीएम ट्रुडो पर कांग्रेस सांसद ने लगाए गंभीर आरोप,कहा-खालिस्तानियों से पैसा लेकर भारत के खिलाफ दे रहे हैं बयान
Sharing Is Caring:

कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। बिट्टू ने कहा है कि ट्रूडो और उनकी लिबरल पार्टी भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों और गैंगस्टरों को कनाडा में शरण देते हैं, और उनके द्वारा नियंत्रित गुरुद्वारों से डोनेशन लेते हैं। बिट्टू ने कहा कि खालिस्तानियों से पैसे लेने के चलते ही ट्रूडो उनके पक्ष में बयानबाजी कर रहे हैं। बिट्टू ने यह भी दावा किया कि पंजाब से भारत के 10 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों और गैंगस्टरों की लिस्ट में से 8 कनाडा में रह रहे हैं।कांग्रेस के लोकसभा सांसद बिट्टू ने कहा कि सैकड़ों गुरुद्वारे मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर और प्रतिबंधित ‘सिख फॉर जस्टिस’ के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के नियंत्रण में हैं।

IMG 20230922 WA0021

उन्होंने कहा कि इन गुरुद्वारों से हर हफ्ते ट्रूडो, उनके मंत्रियों और उनकी पार्टी को लाखों डॉलर का दान दिया जाता है और यही कारण है कि वह पन्नू एवं निज्जर जैसे लोगों के पक्ष में बयान दे रहे हैं। बिट्टू ने ट्रूडो के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए यह भी दावा किया कि कनाडा से पंजाब में ड्रग्स भेजी जा रही है।बिट्टू ने कहा कि पंजाब से भारत के टॉप 10 आतंकवादियों और गैंगस्टरों की लिस्ट में से 8 इस समय कनाडा में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने धमकी दी है कि वह हिंदुओं को कनाडा में नहीं रहने देगा। बिट्टू ने दावा किया कि हरदीप सिंह निज्जर उनके दादा एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या करने वाले शख्स का दाहिना हाथ था। निज्जर पंजाब से कनाडा भाग गया था और वहां की नागरिकता ले ली थी। बिट्टू ने यह भी कहा कि कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर पंजाब में लोगों की हत्याएं करा रहे हैं। कांग्रेस सांसद ने कनाडा में रहने वाले ‘99.5 फीसदी’ शांतिप्रिय भारतीयों से कनाडा की सरकार पर दबाव बनाने का आग्रह किया, ताकि दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास न आए। बता दें कि कनाडा के पीएम ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों की संलिप्तता का आरोप लगया है जिसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में जबरदस्त तनाव आ गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post