लैंड फॉर जमीन मामले में बुरी तरह से फंसे तेजस्वी यादव,कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए लालू समेत 17 आरोपियों को भेजा समन

लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद नेता लालू प्रसाद यादव को समन जारी किया है। जानकारी के मुताबिक अदालत ने सभी आरोपियों को 4 अक्टूबर को अदालत में पेश होने को लेकर आदेश जारी किया है। राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल सीबीआई जज (एमपी/एमएलए) गीतांजलि कोयल द्वारा इस मामलें कीसुनवाई की जा रही थी। इस मामले में जज गीतांजलि गोयल ने तेजस्वी यादव, लालू यादव, राबड़ी देवी समेत कुल 17 लोगों को समन भेजा है जिन्हें बतौर आरोपी 4 अक्टूबर को अदालत में पेश होना है।

बता दें कि यह पहली बार हुआ है जब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सीबीआई ने लैंड फॉर स्कैम मामले में आरोपी बनाया है। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट में सीबीआई ने बताया था कि लालू प्रसाद यादव पर केस चलाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। बता दें कि तीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मिल गई है। यह जानकारी सीबीआई के वकील द्वारा कोर्ट को बताई गई। सीबीआई के वकील ने कहा कि इस मामले में महीप कपूर, मनोज पांडे और पीएल बंकर के खिलाफ मुकदमा चलाने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुमति मिल गई है।