ममता बनर्जी के विदेश दौरे पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने उठाया सवाल-डेंगू से जूझ रहा है बंगाल,ममता घूम रही हैं स्पेन

 ममता बनर्जी के विदेश दौरे पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने उठाया सवाल-डेंगू से जूझ रहा है बंगाल,ममता घूम रही हैं स्पेन
Sharing Is Caring:

पश्चिम बंगाल में डेंगू के तेज से बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विदेश दौरे पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाए है. बंगाल कांग्रेस चीफ और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सीएम बनर्जी स्पेन जा सकती हैं लेकिन वह लोगों का दर्द समझने में नाकाम हैं.रविवार (24 सितंबर) को चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही बंगाल में अगस्त-सितंबर के दरमियान डेंगू के तेज संक्रमण की चेतावनी दी थी. इसकी वजह है कि बंगाल में आम लोगों के प्रति सरकार की अनदेखी. इस बीच मुख्यमंत्री विदेश जा रही हैं. जाहिर सी बात है वह लोगों का दर्द नहीं समझ सकतीं.मुर्शिदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चौधरी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक आलीशान होटल में ठहरने पर भी सवाल उठाए।

IMG 20230925 WA0017

उन्होंने कहा, “हमने सुना है मुख्यमंत्री अपना सरकारी वेतन नहीं लेती हैं. वह अपनी किताबों और पेंटिंग्स की बिक्री से गुजरा करती हैं तो स्पेन में एक होटल में रहने का खर्च कैसे चुकाया? उस होटल का बिल हर दिन का 3 लाख रुपये है.उन्होंने सीएम के विदेश दौरे को लग्जरी सफल करार देते हुए कहा, ममता बताएं कि उनके इस दौरे पर कितना खर्च हुआ है. किस उद्योगपति को बंगाल में निवेश के लिए लेकर आई है? वह बंगाल के लोगों को बेवकूफ बना रही हैं.पश्चिम बंगाल में हर साल बंगाल व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) आयोजन होता है, जिसमें दुनियाभर के प्रतिनिधि जुटते हैं. इसमें होने वाले खर्च का जिक्र करते हुए अधीर ने कहा, “विश्व बंगाल औद्योगिक बैठक में जो खर्च किया है उसका 10 फीसदी भी वापस आ जाता तो बंगाल के लाखों बेरोजगारों को नौकरी मिल जाती. ममता को बताना चाहिए कि स्पेन की कौन सी कंपनी बंगाल में निवेश करने आ रही है.”यूनेस्को ने हाल ही में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की ओर से स्थापित मुर्शिदाबाद के शांतिनिकेतन को विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया. इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि शांतिनिकेतन को किसी प्रमाण की जरूरत नहीं है. आवश्यक यह है कि वहां गुरुदेव ने जिस अनुकूल माहौल के लिए शिक्षण संस्थान की स्थापना की थी, वैसा हुआ है कि नहीं. वहां हर रोज आरएसएस और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच लड़ाई हो रही है.महिला आरक्षण बिल परमहिला आरक्षण बिल को अधीर चौधरी ने ध्यान भटकाने वाला करार दिया और कहा कि मुख्य मुद्दों से केंद्र ध्यान भटकाना चाहता है. रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान प्रकरण पर चौधरी ने कहा, “हमने स्पीकर को पत्र लिखा है. नई संसद में बीजेपी की यह नई सोच है. विपक्ष जब बोलता है तो कहा जाता है कि पीएम का अपमान कर रहे हैं लेकिन बीजेपी सभी लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान कर रही है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post