स्पीकर का चुनाव लड़ने वाले के सुरेश को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी,लोकसभा में बनाया डिप्टी लीडर

लोकसभा में कांग्रेस की नई टीम का ऐलान कर दिया है. गौरव गोगोई को लोकसभा में कांग्रेस का उपनेता बनाया गया है. राहुल गांधी लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता हैं. गौरव गोगोई पिछली लोकसभा में भी कांग्रेस दल के उपनेता थे।इसके अलावा के सुरेश को मुख्य सचेतक और मणिकम टैगोर, मोहम्मद जावेद को सचेतक बनाया गया. कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष को नई नियुक्तियों की जानकारी दी।गौरव गोगोई असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे है. उन्होंने इससे पहले 2020 से लोकसभा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपनेता का पद संभाला था. इस बार जोरहाट सीट से कांग्रेस के गौरव गोगोई ने भाजपा के तपन कुमार गोगोई को 144393 वोट से हराकर जीत हासिल की थी.वहीं, अगर के सुरेश की बात करें तो 18वीं लोकसभा में उन्हें स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाया गया था. वो केरल के मानेलिकारा से कांग्रेस के लोकसभा सांसद हैं. वो आठवीं बार जीतकर सदन में आए है. वर्तमान में वो सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले लोकसभा सांसद हैं।