लालू-नीतीश से कांग्रेस ने की बिहार में 10 सीटों की मांग,4 देने के लिए राजद-जदयू है तैयार

 लालू-नीतीश से कांग्रेस ने की बिहार में 10 सीटों की मांग,4 देने के लिए राजद-जदयू है तैयार
Sharing Is Caring:

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी के साथ बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंगलवार (26 दिसंबर) को दिल्ली में बैठक की. बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर बात हुई. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बैठक में तय हुआ कि कांग्रेस बिहार में महागठबंधन से 10 सीटों की मांग लोकसभा चुनाव के लिए रखेगी.अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत किया कि ये दोनों नेता कांग्रेस की तरफ से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 10 सीटों को लेकर बातचीत करें।

IMG 20231226 WA0031

दरअसल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने मंगलवार को दिल्ली में बैठक बुलाई थी. इसमें पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी भी शामिल थे. बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ लगभग तीन घंटे तक बैठक चली. बैठक में बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे.19 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी. इसके बाद यह एलान किया गया था कि गठबंधन की पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग तीन सप्ताह में तय कर लिया जाएगा. हालांकि जिस हिसाब से कांग्रेस ने 10 सीटों को लेकर बैठक में रणनीति बनाई है उससे साफ है कि सीटों को लेकर पेंच फंस सकता है.मिडिया के सूत्रों के अनुसार, बिहार में लालू यादव की पार्टी (आरजेडी) ने कांग्रेस से कहा है कि वे सहयोगी दलों को सिर्फ छह सीटें दे सकती है. आरजेडी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. आरजेडी का कहना है कि वह सीपीआई एमएल और सीपीआई के लिए 2 और कांग्रेस के लिए 4 सीटें छोड़ सकती है. आरजेडी के अनुसार 4 और कांग्रेस की 10 सीटों की मांग को देखते हुए लग रहा है कि रार बढ़ सकती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post