ललन सिंह को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने आज किया बड़ा दावा,कहा-सीएम नीतीश को सौंप चुके हैं वह अपना इस्तीफा

 ललन सिंह को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने आज किया बड़ा दावा,कहा-सीएम नीतीश को सौंप चुके हैं वह अपना इस्तीफा
Sharing Is Caring:

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इसकी चर्चा शुरू हो गई है. कहा तो यह भी जा रहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा सीएम नीतीश कुमार को सौंप दिया है लेकिन मुख्यमंत्री ने स्वीकार नहीं किया है. लोकसभा चुनाव तक उस पद पर ललन सिंह को रहने के लिए कहा है. हालांकि जेडीयू की ओर से इस्तीफे वाली बात का खंडन कर दिया गया है, लेकिन इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है।

IMG 20231226 WA0014 2

आरएलजेडी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने ललन सिंह को लेकर आज बड़ा बयान दिया है।कभी नीतीश कुमार के काफी करीबी रहे उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस्तीफे की चर्चा के बीच कहा कि ललन सिंह सभी मामलों में फेल हो गए हैं. यही वजह है कि वह खुद इस्तीफा दे रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ललन सिंह नीतीश कुमार को बड़े-बड़े सपने दिखाए कि आप प्रधानमंत्री बन जाइएगा, लेकिन इंडिया गठबंधन की चार बैठक हुई और उन्हें कन्वीनर भी नहीं बनाया गया. इससे ललन सिंह हताश हैं और वह इस मामले में फेल हो गए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post