अतीक-अशरफ हत्याकांड में भाजपा पर बरसे कांग्रेस चीफ,बोले-मुजरिम को सजा दिलाने के लिए कोर्ट है

 अतीक-अशरफ हत्याकांड में भाजपा पर बरसे कांग्रेस चीफ,बोले-मुजरिम को सजा दिलाने के लिए कोर्ट है
Sharing Is Caring:

प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या किए जाने को लेकर विपक्ष की ओर से तीखी आलोचना की जा रही है. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर कहा, समाज में किसी को डराने और धमकाने के लिए जो भी न्याय प्रणाली में राजनीतिक मकसद से दखलअंदाजी करता है, अपराधी के साथ वो भी दंड का भागीदार है. खरगे ने कहा कि किसी भी मुजरिम को सजा दिलाने के लिए अदालतें मौजूद हैं।वही दूसरी तरफ बता दें कि उत्तर प्रदेश में हुए इस हत्याकांड के बाद राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि पुलिस कस्टडी व कैमरे की निगरानी में अतीक अहमद और उसके भाई को शूटर द्वारा मार दिया जाता है.04b5d05eb33edd99670c2704e4dd9f641681588725300330 original हत्या करने वाले शूटर पार्टी विशेष का नारा लगाते हैं. यह यूपी पुलिस की विफलता है या संरक्षण? क्या ये मानवाधिकार का उल्लघंन नहीं ? यूपी में जंगलराज है या कानून का राज ? जनता तय करे. बता दें कि हत्या के बाद से राज्य के लगभग सभी बड़े नेताओं ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है.दरअसल बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके शूटर मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में यूपी पुलिस ने मार गिराया। दोनों उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी थे जिन पर पांच-पांच लाख के इनाम की घोषणा की गई थी।वही आपकों ताजा जानकारी देते चले कि बीते रात माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को तीन अभियुक्तों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है।bjp 1इस मुद्दे पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है। आरजेडी एमएलए सुधाकर सिंह ने एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। सुधाकर सिंह ने कहा है कि ऐसे में लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा।वही आपकों बतातें चले कि सुधाकर सिंह ने कहा कि एनकाउंटर एक कानून विरुद्ध आचरण है ऐसा करने से मानवाधिकारों का सरासर उल्लंघन होता है। इसे जायज नहीं कहा जा सकता। अगर कोई अपराधी है तो उसे गिरफ्तार कीजिए, जेल भेजिए। सजा देने के लिए इस देश में न्यायालय और न्याय प्रणाली है। जो लोग अपराधी हैं उन्हें न्यायधीश सजा देंगे ना कि कोई नेता । अगर नेता न्यायाधीश बनने लगे तो लोकतंत्र पर खतरा उत्पन्न जो जाएगा। यह होता रहा तो लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post