सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान आया सामने,बोले-लोगों को मालूम है की राहुल गांधी सबसे पहले इटली भागेगा…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से प्रत्याशी राहुल गांधी पर निशाना साधा है. सीएम योगी के बयान का वीडियो वायरल हो रहा है. इस बयान में सीएम योगी ने कहा ‘लोगों को मालूम है कि जब भी भारत में संकट आएगा, राहुल गांधी सबसे पहले इटली भागेगा’कांग्रेस का घोषणा पत्र आपने देखा होगा. इंडिया अलायंस स्वार्थ का गठबंधन है. ये देश के लिए नहीं है. पाकिस्तान का एक पूर्व मंत्री राहुल गांधी की तारीफ कर रहा है. यानी भारत में कोई तारीफ नहीं करता क्योंकि लोगों को मालूम है जब भी भारत में संकट आएगा, राहुल गांधी सबसे पहले इटली भागेगा.इसके अलावा सीएम ने कहा कि पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को मिलने वाले आरक्षण में किसी भी प्रकार से किसी भी दल को सेंध नहीं लगाने दिया जाएगा. लखनऊ में खारिज हो सकता है सपा के रविदास मेहरोत्रा का पर्चा, राजनाथ सिंह के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनावमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस के लोगों की तारीफ अब पाकिस्तान के लोग कर रहे हैं. पाकिस्तान का पूर्व मंत्री जिसने पुलवामा में हमारे जवानों की शहादत पर खुशियां मनाई थी वह व्यक्ति आज राहुल गांधी को समर्थन की बात कर रहा है.’ सीएम ने बदायूं में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में अगर कोई बीमार हैऔर इलाज के लिए पत्र भेजता है, तो पैसा सीधे उसके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता हैजनधन योजना के जरिए 50 करोड़ बैंक खाते खोले गएकांग्रेस और समाजवादी पार्टी सरकार में जो कमीशन सिस्टम चलता था, वह अब बंद हो गया है.” सीएम ने कहा कि केवल 3 दिन का समय आपके पास है. 5 को प्रचार थम जाएगा.अगले तीन दिन घर घर जाकर लोगो को जगाइए, देश के लिए जगाइए। फिर से भाजपा आवश्यक है।