सियासी हलचल के बीच रांची में अपने आवास पर पहुंचे सीएम सोरेन,ED के सामने कल पेश हो सकते हैं हेमंत

 सियासी हलचल के बीच रांची में अपने आवास पर पहुंचे सीएम सोरेन,ED के सामने कल पेश हो सकते हैं हेमंत
Sharing Is Caring:

ईडी की टीम जमीन घोटाला मामले में पिछले दो दिनों से सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की दिल्ली स्थित उनके आवास समेत रांची में तलाश कर रही थी, लेकिन उनके लोकेशन का कुछ पता नहीं चल रहा था. अब ऐसे में आज (30 जनवरी) को दोपहर में सीएम हेमंत सोरेन रांची स्थित अपने आवास पर पहुंचे हैं. यहां सीएम विधायकों के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीएम अपने आवास पर पहुंचे हैं. हालांकि वह रांची कब और कैसे पहुंचे इसको लेकर अभी तक कुछ साफ जानकारी सामने नहीं आई है. इस बीच आज झारखंड में सियासी हलचल तेज होता देख रांची में तीन जगहों पर धारा 144 लगा दी गई है. बता दें मुख्यमंत्री आवास, ईडी ऑफिस और राजभवन के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दिया गया है.कल पेश होने का दिया है समयईडी ने पिछले सप्ताह सोरेन को नया समन जारी किया था और उनसे पूछा था कि वह 29 जनवरी या 31 जनवरी के बीच कब उपलब्ध रह सकते हैं. सूत्रों ने कहा कि सोरेन ने ईडी को मेसेज भेजा था, लेकिन पूछताछ के लिए तारीख और समय नहीं बताया था. वहीं 27 जनवरी को सीएम सोरेन रांची से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. इसके बाद 27 जनवरी की दोपहर से मुख्यमंत्री सामने नहीं आए. इस बीच कल मुख्यमंत्री कार्यालय से ईडी को एक मेल भेजा गया है, जिसमें 31 जनवरी को पेश होने की बात कही गई है.एजेंसी ने 20 जनवरी को मामले में पहली बार सीएम सोरेन का बयान दर्ज किया था. ईडी के अधिकारियों ने लगभग सात घंटों के दौरान धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत बयान दर्ज किया था. माना जाता है कि उस दिन पूछताछ खत्म नहीं हुई थी, इसलिए नया समन जारी किया गया है. एजेंसी के मुताबिक यह जमीन घोटाले से जुड़ा मामला है. इस जमीन का मालिकाना हक माफिया के पास है. ईडी ने अब तक इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें 2011 बैच की आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post