सीएम नीतीश बिहार के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र का आज करेंगे उद्घाटन,16 हजार अभ्यर्थी एकसाथ दे सकेंगे परीक्षा

 सीएम नीतीश बिहार के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र का आज करेंगे उद्घाटन,16 हजार अभ्यर्थी एकसाथ दे सकेंगे परीक्षा
Sharing Is Caring:

बिहार के सबसे बड़े बापू परीक्षा परिसर का बुधवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे। इस परीक्षा भवन में एक साथ 16 हजार से अधिक परीक्षार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा दे सकेंगे। प्रदेश में पहली बार इतना बड़ा परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा परिसर में मैट्रिक, इंटर के अलावा प्रतियोगी परीक्षाएं ली जाएंगी। वही आपको बताते चलें कि पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा परिसर पांच एकड़ में फैला है। वर्ष 2019 में जब परीक्षा भवन के लिए निर्माण कार्य शुरू हुआ था तब इसमें तीन बड़े टावर बनाने की योजना थी। rajasthan pre deledइसके तहत ब्लॉक ए, ब्लॉक बी और ब्लॉक सी शामिल था। ब्लॉक सी में जमीन को लेकर विवाद हो गया और मामला न्यायालय में चला गया। इसीलिए दो ब्लॉक बनाए गए हैं। दोनों ब्लॉक के टावर पांच मंजिला हैं। दरअसल आपको जानकारी देते चले कि परीक्षा भवन में अत्याधुनिक सेंसर लाइट लगाई गई है। chief minister nitish kumar also said that manjhi jpg 1689052111हॉल में या फिर किसी कमरे में जैसे ही कोई आएगा लाइट ऑन हो जाएगी। किसी के नहीं रहने पर लाइट खुद से ऑफ हो जाएंगी। इस नई व्यवस्था से बिजली की बर्बादी रुकेगी। दोनों टावर में सभी तलों पर आने-जाने के लिए एक्सीलेटर भी लगाए गए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post