सीएम नीतीश-राहुल गांधी और तेजस्वी ने कांग्रेस चीफ खड़गे के आवास पर की मुलाकात,दिल्ली में बीजेपी की बढ़ी बेचैनी

 सीएम नीतीश-राहुल गांधी और तेजस्वी ने कांग्रेस चीफ खड़गे के आवास पर की मुलाकात,दिल्ली में बीजेपी की बढ़ी बेचैनी
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. नीतीश कुमार ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर जाकर उनसे मुलाकात की है. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे है. इससे पहले नीतीश कुमार ने मंगलवार शाम को लालू यादव से मुलाकात की थी.वही आपको मालूम होना चाहिए कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है.सीएम नीतीश कुमार जब से एनडीए गठबंधन से बगावत किया है उसके बाद से वे लगातार बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. nitish kumar and tejashvi yadav 1681286357माना जा रहा है कि नीतीश कुमार की मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से इस मुलाकात में मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा होगी. हालांकि, दिल्ली दौरे पर आने के बाद से बिहार के मुखिया नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं.इससे पहले आपको जानकारी देते चले कि नीतीश कुमार मंगलवार शाम को राजद सुप्रीम लालू यादव की बेटी मीसा भारती के घर पर पहुंचे. nda s candidate droupadi murmu accompanied by 1396367यहां उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की है.इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबियत के भी बारे में बातचीत किये है।दरअसल बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव से नीतीश कुमार की पहली मुलाकात हुई. इसके बाद बुधवार को नीतीश तेजस्वी यादव के घर पहुंचे. यहां उन्होंने तेजस्वी और उनकी पत्नी से मुलाकात की और उनकी बेटी को भी आशीर्वाद दिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post