झारखंड के 113 युवाओं को आज सीएम हेमंत सौपेंगे नियुक्ति पत्र,2018 से चल रही है भर्ती प्रक्रिया

 झारखंड के 113 युवाओं को आज सीएम हेमंत सौपेंगे नियुक्ति पत्र,2018 से चल रही है भर्ती प्रक्रिया
Sharing Is Caring:

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को राज्य के 113 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. झारखंड अभियोजन सेवा के लिए चयनित सहायक लोक अभियोजकों का रिजल्ट करीब एक महीने पहले ही जारी हुआ है, जिसमें कुल 113 अभ्यर्थी सफल हुए थे. सीएम हेमंत सोरेन आज उन्हीं अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर एक बजे से रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में होना है.Prabhatkhabar 2023 05 b93a7bc0 b97f 43c4 934cजानकारी हो कि गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए यह विज्ञापन 2018 में जारी किया गया था. यह परिणाम 23 मार्च को जारी किया गया था. जिसके तहत कुल 113 लोगों को आज नियुक्ति पत्र सौंपा जाना है. इसके लिए झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से रिक्त 143 पदों के लिए सीधी भर्ती नियुक्ति परीक्षा ली गयी थी. बता दें कि इस प्रतियोगी परीक्षा में टॉप आठ अभ्यर्थियों में 6 स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी थी.hemant soren 1652810635हालांकि आपको बतातें चले कि यह नियुक्ति प्रक्रिया 2018 से चली आ रही है।हालांकि 2022 में यह नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था।उस समय देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा था।ऐसे में सरकार ने यह फैसला लिया था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post