आज पहली बार सीएम हेमंत सोरेन ने किया मंत्री बेबी देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार,ओपन गाड़ी से निकले सड़को पर
झारखंड में डुमरी विधानसभा उनचुनाव में आई.एन.डी.आई.ए. प्रत्याशी बेबी देवी की जीत के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने चुनाव प्रचार के लिए अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक दी। हेमंत सोरेन ने रविवार को डुमरी में रोड शो किया। इस रोड शो में चार मंत्री आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, हफीजुल अंसारी और सत्यानंद भोक्ता भी शामिल हुए।
सीएम हेमंत सोरेन के रोड शो की शुरुआत झारखंड कॉमर्स कॉलेज से हुई। रोड शो चिरैया मोड़, सीमराडीह, डुमरी बाजार, इसरी बाजार और रांगामाटी होते हुए निमियाघाट तक पहुंचा। इस रोड शो के दौरान सीएम काले रंग के ओपेन थार पर सवार थे।सीएम हेमंत सोरेन रोड शो के दौरान मुस्कराते और हाथ हिलाते दिखे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार भी रोड शो में पीछे-पीछे चल रहे थे। रोड शो में विधायक सुदिव्य कुमार, जय मंगल सिंह और पूर्व मंत्री सुबोकधकांत सहाय समेत कई नेता मौजूद थे।मुंबई में आई.एन.डी.आई.ए गठबंधन की बैठक में शामिल होने के बाद वापस लौटे रविवार को हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से गिरडीह पहुंचे। फिर कार में सवार होकर रोड के लिए निकल गए। डुमरी के कुलगो से हजारों समर्थकों के साथ हेमंत सोरेन और बेबी देवी रोड शो में शामिल हुई।