बिहार में जमकर बरसेंगे बादल,कल इन जिलों में होगी भारी बारिश,मौसम विभाग का अलर्ट
बिहार के 12 जिलों में बुधवार को अत्यन्त भारी बारिश हुई, जिसका असर आम जनजीवन पर देखने को मिला। पूर्णिया के रूपौली में 24 घंटे में 270 मिमी बारिश हुई है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को चार जिलों, किशनगंज, अररिया, मधुबनी और सुपौल, में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राज्य में बारिश की कमी का आंकड़ा 32 प्रतिशत तक पहुंच गया है। सूबे के कई जिलों में 14 अगस्त तक बारिश सक्रियता बनी रहेगी।बुधवार को राज्य के अधिकतर जिलों में हुई बारिश से एक ओर जहां किसानों के चेहरे खिल उठे तो वहीं दूसरी ओर शहरी इलाकों में सड़कों पर जलजमाव देखने को मिला हैं। हालांकि बताते चलें कि राजधानी पटना की बात करें तो कई इलाकों में जलजमाव के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि पटना नगर निगम की ओर से इस बार दावा किया गया है कि सड़कों पर जलजमाव नहीं होगा लेकिन बारिश के बाद निगम के दावों की पोल खुल गई।