10 नवंबर तक नोएडा में 9वीं क्लास तक के बच्चे को नहीं जाना है स्कूल,डीएम ने जारी किया लेटर

 10 नवंबर तक नोएडा में 9वीं क्लास तक के बच्चे को नहीं जाना है स्कूल,डीएम ने जारी किया लेटर
Sharing Is Caring:

देश की राजधानी दिल्ली व उसके आस-पास के जिले खराब वायु गुणवत्ता से जूझ रहे हैं। जानकारी दे दें कि गौतमबुद्धनगर यानी नोएडा की AQI लेवल 400 के पार चली गई है। ऐसे में ये बच्चों के लिए और भी ज्यादा खतरनाक है। इसी को देखते हुए नोएडा के जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों के लिए हितकारी फैसला लिया है। नोएडा डीएम मनीष वर्मा ने आज मंगलवार को एक आदेश जारी किया है,जिसके तहत सभी स्कूलों में प्री-स्कूल से लेकर नौवीं तक की क्लास 10 नवंबर तक फिजिकल क्लास बंद रहेंगी।नोएडा डीएम ने जारी अपने आदेश में कहा है कि खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों को ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान स्टेज-4 के तहत प्री स्कूल से लेकर 9वीं तक की कक्षाओं के लिए 10 नवंबर तक ऑफलाइन क्लास नहीं चलेंगे।

IMG 20231107 WA0022

बच्चों के लिए स्कूल को ऑफलाइन कक्षा की जगह ऑनलाइन क्लासेज करना होगा। आदेश में आगे कहा गया कि दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी सूचकांक गंभीर श्रेणी में पहुंच गया और फिलहाल AQI लेवल 400 से अधिक पहुंच गया है। परिस्थिति को देखते हुए और एयर क्वालिटी में सुधार के लिए एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट कमिशन यानी एक्यूएमसी के 5 नवंबर के आदेश को लागू किया गया है। इसी के तहत GRAP का चौथा स्टेज लागू किया जा रहा है।जानकारी के लिए बता दें कि पूरे दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी का हाल-बेहाल है। इसी के मद्देनजर गुरुग्राम में भी प्रशासन ने कक्षा 5वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। बता दें कि प्रशासन ने नर्सरी से 5वीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं अगले आदेश तक निलंबित की हैं। एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से स्कूली बच्चों को बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है। वहीं, फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर विक्रम सिंह ने भी कक्षा 1 से 5 तक के सभी स्कूलों को 7 से 12 नवंबर तक बंद करने का आदेश जारी किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post