छतरपुर मामले का मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली हुआ गिरफ्तार,लगातार चल रहा था फरार
छतरपुर में हुए उपद्रव का मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हाजी शहजाद अली पुलिस पर पथराव का मास्टरमाइंड है और उसके सिर पर 10 हजार का इनाम रखा गया है। छतरपुर जिले के कोतवाली थाने में विशेष समुदाय द्वारा की गई पत्थरबाजी के मामले में हाजी शहजाद अली फरार चल रहा था और उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था। जानकारी के मुताबिक उसके विदेश भागने की संभावना भी जताई जा रही थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी।मुस्लिम समाज द्वारा ज्ञापन देने के बहाने हजारों की भीड़ ले जाकर छतरपुर कोतवाली पुलिस पर हमला करने वाले हाजी शहजाद अली को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है।
प्रशासन द्वारा 21अगस्त को कोतवाली पुलिस पर पत्थरों से हमला करने वाले हाजी शहजाद अली की आलीशन कोठी पर 22अगस्त को बुलडोजर चलाया गया था और उसकी दस करोड़ की कोठी को धराशायी कर दिया गया था। इस मामले मे 46 लोगो को नामजद और 100 से जायदा लोगों को चिन्हित किया गया है। पुलिस की दबिश से आज वह सीधे कोर्ट जा रहा था मगर पुलिस ने उसे रास्ते में ही दबोच लिया। अभी किसी भी दावे को पुलिस ने स्वीकार नहीं किया है और न ही पुष्टि की है। छतरपुर पुलिस कप्तान जरूर कोतवाली पहुंच गए है और सम्भावना व्यक्त की जा रही कि वह अपराधी से पूछताछ कर रहे हैं।