शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्षों ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से की मुलाकात,वक्फ संशोधन बिल पर हुई चर्चा
लोकसभा में जेडीयू का पक्ष रखने वाले ललन सिंह से मुस्लिम नेताओं ने मुलाकात की. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुस्लिम नेताओं की बैठक हुई थी. जबकि आज केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की अध्यक्षता में जदयू कार्यालय में आधे घंटे से भी अधिक समय तक मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक चली. मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह बैठक हुई है।
बैठक में शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के साथ मुस्लिमों के विभिन्न संगठन से जुड़े हुए नेता भी मौजूद थे. वक्फ बोर्ड विधेयक को लेकर जो आपत्ति है सभी ने ललन सिंह के सामने रख दिया है. पार्टी की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि उनकी आपत्तियों को जेपीसी की बैठक में रखा जाएगा।वक्फ बोर्ड विधेयक जब लोकसभा में पेश किया गया तो जदयू के तरफ से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने उसका पुरजोर समर्थन किया था. इसको लेकर मुस्लिम नेताओं में काफी नाराजगी है. पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुस्लिम नेताओं ने मिलकर अपनी नाराजगी जाता दी और विधेयक में कई बिंदुओं पर आपत्ति जताते हुए उसमें सुधार लाने का सुझाव दिया।