मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का सीबीआई ने किया विरोध,अब 30 अप्रैल को कोर्ट सुनाएगी अपना फैसला
दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाला के मामले में शनिवार (20 अप्रैल) को राउज एवेन्यू कोर्ट में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. सीबीआई के वकील ने कहा कि मनीष सिसोदिया मुख्य आरोपी हैं और सबूतों छेड़छाड़ कर सकते हैं।मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का ED ने भी विरोध किया था. कोर्ट ने 12 अप्रैल को सीबीआई और ED को नोटिस जारी कर हफ्ते भर में अपना जवाब दाखिल करने को कहा था. सिसोदिया की ओर से चुनाव में प्रचार के लिए जमानत पाने के लिए याचिका लगाई है।
Comments