पश्चिम बंगाल में अब NIA करेगी रामनवमी पर हुई हिंसा की जांच,कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश

 पश्चिम बंगाल में अब NIA करेगी रामनवमी पर हुई हिंसा की जांच,कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश
Sharing Is Caring:

कलकत्ता हाई कोर्ट ने गुरुवार को हावड़ा और दलखोला जिलों के साथ ही पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में रामनवमी के दौरान भड़की हिंसा की जांच को अब एनआईए को सौंप दी है.वही बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने पश्चिम बंगाल पुलिस को दो हफ्ते के अंदर जांच से संबंधित सभी रिपोर्ट राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपने का आदेश दिया है.दरअसल बता दें कि हाई कोर्ट का ये आदेश पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दिन भड़की हिंसा की एनआईए जांच की मांग वाली बीजेपी विधायक सुभेंदु अधिकारी जनहित याचिका पर आया है.howrah ram navami violence 1 sixteen nine 3 3गौरतलब है कि रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर हिंसा भड़की थी. हावड़ा में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया था. कई वाहनों को आग लगा दी गई थी.1098772 nia वहीं पत्थरबाजी की घटना के दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़ कर दी गई थी. हावड़ा के अलावा कई जिलों से पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई थी.हालांकि सीएम ममता बनर्जी ने अधिकारियों से हाई लेवल की मीटिंग कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही का आदेश भी दिया था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post