भाजपा का राहुल गांधी पर पलटवार,जब कांग्रेस के नेता काम नहीं करते तो जीतेंगे कैसे? की

 भाजपा का राहुल गांधी पर पलटवार,जब कांग्रेस के नेता काम नहीं करते तो जीतेंगे कैसे? की
Sharing Is Caring:

राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर BJP ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस के नेता जब काम ही नहीं करते हैं तो वो जीतेंगे कैसे। राहुल गांधी नकली नाम लेकर आरोप लगाते हैं। वह कभी गंभीर बात नहीं करते हैं। राहुल गांधी के आरोपों दम नहीं है। वह हमेशा भटकाने का प्रयास करते हैं। किरेन रिजिजू के मुताबिक, अब अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बिहार में मतदान होना है, लेकिन आज राहुल गांधी हरियाणा की कहानी सुना रहे थे। इससे साफ पता चलता है कि बिहार में कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए ध्यान भटकाने के लिए हरियाणा का मुद्दा गढ़ा जा रहा है।

1000620108

एग्जिट पोल पर रिजिजू का जवाबकेंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी के मुताबिक, हरियाणा में एग्जिट पोल में कांग्रेस जीती थी। 2004 के लोकसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल BJP और एनडीए की जीत बता रहे थे, लेकिन मतगणना के नतीजों में एनडीए हार गया। हमने नतीजों को स्वीकार किया और यूपीए को बधाई दी, लेकिन हमने चुनाव आयोग की गलती नहीं निकाली।Advertisementरिजिजू ने समझाया कांग्रेस का पैटर्नकिरेन रिजिजू ने आगे कहा कि लोकतंत्र में जीत और हार दोनों को स्वीकार करना पड़ता है। परिणाम तो छोड़िए अगर एग्जिट पोल भी कांग्रेस के पक्ष में आते हैं, तो वह तालियां बजाते हैं और जब खिलाफ जाते हैं, तो वह मीडिया को बुरा-भला कहते हैं।हरियाणा में वोट चोरी के आरोप पर जवाबकिरेन रिजिजू ने हरियाणा में वोट चोरी के आरोप पर कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर देश, लोकतंत्र और संस्थाओं को बदनाम करते हैं. राहुल राहुल गांधी फिजूल की बातें कर रहे हैं, अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए झूठे और अतार्किक दावे कर रहे हैं. भारत विरोधी ताकतों के साथ मिलकर राहुल गांधी जो खेल खेल रहे हैं, वह कभी सफल नहीं होगा.राहुल गांधी के क्या आरोप है?बता दें कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिए चुनाव चोरी किया गया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि निर्वाचन आयोग ने बीजेपी के साथ सांठगांठ करके ‘वोट चोरी’ करवाई है। मैं जो कह रहा हूं वह 100 फीसदी सच है. एक पूरे राज्य के चुनाव को चुरा लिया गया।(

Comments
Sharing Is Caring:

Related post