सवर्ण वोट बैंक के जरिए लालू-नीतीश को मात देगी बीजेपी,सवर्णों को लुभाने के लिए बीजेपी करने जा रही है यह बड़ा काम

 सवर्ण वोट बैंक के जरिए लालू-नीतीश को मात देगी बीजेपी,सवर्णों को लुभाने के लिए बीजेपी करने जा रही है यह बड़ा काम
Sharing Is Caring:

भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती को जन्मशताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस फैसले के जरिए भाजपा पुराने नेताओं को सम्मान देकर इकट्ठा करेगी। साथ ही भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास जैसे क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करेगी। पिछले विधानसभा चुनाव में बक्सर, कैमूर, रोहतास जैसे क्षेत्रों में भाजपा को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली थी। बताया जाता है कि इसके तहत लगातार एक महीने तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती के दौरान जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर जनसंघ और भाजपा के पुराने नेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

IMG 20230923 WA0008

इस कार्यक्रम की शुरुआत कैलाशपति मिश्र की जयंती यानी 5 अक्टूबर को भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को इस क्षेत्र में सवर्णों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी, जिस कारण इस इलाके के विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली थी।कहा जा रहा है कि भाजपा कैलाशपति मिश्र की जन्मशताब्दी वर्षगांठ को मनाकर सवर्णों की नाराजगी दूर करना चाहती है। इसके अलावा जनसंघ और पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान देकर उन्हें इकट्ठा भी करने की कोशिश करेगी।बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि इसके अलावा एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसके तहत स्वर्गीय मिश्र की ओर से भाजपा और जनसंघ के सींचने के कार्यों के विषय को प्रदर्शित किया जाएगा। लोग इस प्रदर्शनी के जरिए उनके किए गए कार्यों को जान सकेंगे। कैलाशपति के गांव में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post