2020 में चिराग को आगे कर जदयू को हराने की बीजेपी ने की थी कोशिश,नीतीश के करीबी पूर्व मंत्री का दावा

 2020 में चिराग को आगे कर जदयू को हराने की बीजेपी ने की थी कोशिश,नीतीश के करीबी पूर्व मंत्री का दावा
Sharing Is Caring:

जनता दल यूनाईटेड वरीय नेता और रघुनाथपुर विधानसभा से तीन टर्म विधायक रहे विक्रम कुंवर ने आरोप लगाया कि 2020 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जानबूझकर नीतीश कुमार को हराने का काम किया था। उस वक्त चिराग पासवान को आगे कर जदयू को हराने की कोशिश की गई। जब तक नीतीश कुमार जिंदा हैं तब तक दूसरा कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में सरकार में बनेगी। नीतीश कुमार ने जितना बिहार के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया। वहीं चिराग पासवान के सीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो फिलहाल चिराग पासवान के मुख्यमंत्री बनने की संभावना नहीं दिख रही है। वह कौन नेता हैं?

1000509821

वह कभी रामविलास पासवान नहीं सकते हैं। अगर ईमानदारी से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन अगर चुनाव लड़ेगा तो 225 से अधिक सीट जरूर आएगी। जदयू के वरीय नेता विक्रम कुंवर ने कहा कि मैं 2010 में भाजपा के टिकट पर विधायक बना। 2015 में मेरा टिकट काट दिया गया। इसके बाद मैं सीएम नीतीश कुमार के साथ चला गया। 2015 में नीतीश कुमार ने कहा कि आप चुनाव मत लड़िए। 2020 में भी मैं दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी में था लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने फोन किया कि आप इस बार मेरे उम्मीदवार की मदद कीजिए। मेरे साथ लालू यादव और शहाबुद्दीन ने धोखा दिया है। इसके बाद मैंने उनकी बात मान ली और जदयू की मदद करने का फैसला लिया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post