छत्तीसगढ़ फतह करने के लिए BJP ने तैयार किया मास्टर प्लान,रूठे नेताओं के साथ मतदाताओं से मिलेंगे भाजपा नेता
इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस जोश में है. वहीं, बीजेपी कर्नाटक में मिली चुनाव हार से सबक ले रही है. छत्तीसगढ़ में बीजपी अपने पुराने नेता और कार्यकर्ताओं को मनाने की तैयारी कर रही है. जो काफी लंबे समय से पार्टी में हो रही अनदेखी से नाराज चल रहे हैं.30 मई को बीजेपी बड़े स्तर पर एक जश्न मनाने की तैयारी कर रही है. यह जश्न नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में 9 साल पूरे में होने को लेकर मनाया जाएगा. छत्तीसगढ़ में बीजेपी कई कार्यक्रम आयोजित करने वाली है. यह कार्यक्रम पूरे एक महीने तक चलेंगे. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर होने वाले तमाम कार्यक्रमों को लेकर आज बीजेपी मुख्यालय में बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की सभा की तैयारी को लेकर चर्चा हुई. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक में शामिल रहे मंत्रियों को अलग-अलग कामों की जिम्मेदारी दी. राज्यों में रैलियों, जनसंपर्क, प्रवास और मैसिव मिडिया एंट्रेक्शन की जिम्मेदारी दी गई.सूत्रों के मुताबिक बीजेपी 30 मई से पूरे महीने भर अभियान चलाएगी. इस पूरे अभियान के दौरान देशभर में 51 बड़ी रैलियां आयोजित की जाएगी. इसमें करीब आधा दर्जन से ज्यादा रैलियां खुद पीएम मोदी करेंगे. 27 मई को जेपी नड्डा मोदी सरकार के उपलब्धियों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के कामकाज का प्रचार किया जाएगा.